Type Here to Get Search Results !

Bihar DELED Admission 2025 Online Apply Date Jari, Exam Date, College List, Selection Process

 यदि आप 2025 में बिहार से 2 वर्षीय Bihar DELED Admission 2025 कोर्स करना चाहते हैं, तो आपके लिए महत्वपूर्ण जानकारी यह है कि आवेदन प्रक्रिया 11 जनवरी 2025 से शुरू होकर 22 जनवरी 2025 तक चलेगी। बिहार बोर्ड ने इसके लिए आधिकारिक कैलेंडर जारी कर दिया है। बिहार राज्य से 2 वर्षीय Bihar DELED करने के इच्छुक अभ्यर्थियों को सबसे पहले Bihar DELED Entrance Exam 2025 देना होगा, जिसका विवरण इस लेख में आगे दिया गया है।

Bihar DELED 2025 के लिए आवेदन करने से पहले, अभ्यर्थियों को यह सुनिश्चित करना होगा कि वे प्रवेश परीक्षा की पात्रता मानकों को पूरा करते हैं। परीक्षा में बैठने के लिए आपके पास आवश्यक शैक्षिक योग्यता और अन्य मानदंड होने चाहिए। प्रवेश परीक्षा का उद्देश्य उम्मीदवारों की शिक्षा से संबंधित सामान्य ज्ञान और विषय ज्ञान की जांच करना है।

Bihar DELED 2025: Complete Guide to Admission Dates, Exam Schedule, Colleges, and Selection Process


Bihar DELED Admission 2025

Bihar Deled Admission Session 2025-27:- अगर आप बिहार के रहने वाले है और आपने 12th (Intermediate) में 50% अंकों के साथ पास किया है तो आप बिहार डीएलएड में नामांकन हेतु Bihar Deled Entrance Exam 2025 के लिए अप्लाई कर सकते है। Bihar Deled Admission 2025 में अप्लाई करने के लिए आनलाईन 11 जनवरी से 22 जनवरी 2025 के बीच आवेदन कर सकते हैं। इसके बारे में पुरा जानने के लिए आर्टिकल को पुरा अंत तक जरूर पढ़ें-

Bihar Deled Admission 2024 - Overview

Department

Bihar School Examination Board, Patna

Session

2025-27

Apply Dates

11-01-2025 to 22-01-2025

Apply Mode

Online Mode

Exam Date

27-02-2025

Bihar DELED Total Seat

30000 (Approx)

Official Website

secondary.biharboardonline.com/

Subscribe On YouTube

Click Here

Bihar DELED Apply Date 2025

·        Apply Start Date: 11-01-2025

·        Apply Last Date: 22-01-2025

·        Admit Card: 17-02-2025 (संभावित)

·        Result Date: 15-04-2025 (संभावित)

Bihar DELED Application Fee

·        UR/ BC/ EBC/ EWS: Rs. 960/-

·        SC/ ST/ Handicap: Rs. 760/-

·        Payment Mode: Online Mode ( Debit Card/Credit Card/Net Banking )

Bihar DELED Age Limit

·        Minimum:- 17 वर्ष (सभी कोटि के लिए) होगी।

·        Maximum:- No Limits

Bihar DELED Eligibility Details

·        उच्च माध्यमिक (+2) अथवा उसके समकक्ष परीक्षा में कम से कम 50% अंक से उत्तीर्ण

·        सभी आरक्षित कोटि एवं दिव्यांग कोटि के अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम निर्धारित अंकों में 05% छूट होगी

·        डी0एल0एड0 संयुक्त प्रवेश परीक्षा, 2024 में इण्टरमीडिएट की वार्षिक परीक्षा, 2024 में भाग लेने वाले परीक्षार्थी भी सम्मिलित हो सकेंगे, लेकिन नामांकन हेतु चयन इण्टरमीडिएट की वार्षिक परीक्षा में 50 प्रतिशत (आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को 5 प्रतिशत की छूट ) अंक पाकर उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थियों का ही होगा।

·        निदेशक, शोध एवं प्रशिक्षण, शिक्षा विभाग, बिहार, पटना के पत्रांक- 12/ विविध-11 / 2016 (अंश) 715 दिनांक 13.12.2022 के आलोक में वैसे अभ्यर्थी जो शास्त्री, पोलीटेक्नीक, आई. टी. आई. या अन्य प्रकार की योग्यता रखते हैं, वे डी०एल०एड० कोर्स में नामांकन के पात्र नहीं होंगे। लेकिन यदि किसी अभ्यर्थी ने 10+2 में वोकेशनल कोर्स के अन्तर्गत योग्यता हासिल की है अथवा जिन्होंने मध्यमा के बाद इण्टर 10+2 अथवा फोकानियां के बाद इण्टर, 10+2 की योग्यता हासिल की है वे डी०एल०एड० कोर्स में नामांकन के पात्र होंगे।

Bihar DELED Important Documents 

·        मैट्रिक (10th) का प्रमाण पत्र एवं अंक प्रमाण पत्र

·        इन्टर (12th) का प्रमाण पत्र एवं अंक प्रमाण पत्र

·        SC/ ST जाति के लिए जाति प्रमाण पत्र

·        EBC/ BC जाति के लिए नॉन कृमि लेयर प्रमाण पत्र

·        EWS प्रमाण पत्र (If Applicable)

·        Passport Size Photo

·        Signature

·        Mobile

·        Email

·        आधार

·        दिव्यंग छात्रों के लिए सक्षम प्राधिकारी द्वारा निर्गत प्रमाण पत्र

·        Ex-Service के नाती/ पोता का दावा करने वाले छात्रों के लिए सक्षम प्राधिकारी द्वारा निर्गत प्रमाण पत्र

Bihar DELED Selection Process

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित डीएलएड ऑनलाइन संयुक्त प्रवेश परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट सूची बनाई जाएगी। इस सूची के अनुसार, सरकारी और गैर-सरकारी मान्यता प्राप्त डीएलएड संस्थानों में नामांकन किया जाएगा। यह प्रक्रिया बिहार सरकार के आरक्षण नियमों और विभिन्न विषयों (उर्दू, कला, वाणिज्य, विज्ञान) के लिए तय सीटों के अनुसार होगी। साथ ही, उम्मीदवार द्वारा दी गई कॉलेज प्राथमिकता (Institution Choice) को ध्यान में रखते हुए ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से कॉलेज आवंटित किया जाएगा।

Bihar DELED Exam Pattern

Subjects

No. of question

Max. Marks

General Hindi/Urdu

25

25

Mathematics

25

25

Science

20

20

Social Studies

20

20

General English

20

20

Logical & Analytical Reasoning

10

10

Total

 120

120

परीक्षा कुल 120 प्रश्नों की होगी, प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा, और परीक्षा की अवधि 150 मिनट होगी।

Bihar DELED 2025 Course Fee

बिहार DELED Course Fee सरकारी कॉलेजों की फीस, प्राइवेट कॉलेजों की तुलना में कम होती है। अधिक जानकारी के लिए संबंधित कॉलेज की आधिकारिक वेबसाइट पर संपर्क करें या सम्बंधित कॉलेज में पता किया जा सकता है निचे के टेबल में प्राइवेट और सरकारी कॉलेज के लगभग फीस के बारे में बताया गया है

Type of Institution

Course Fee (Approx)

Government Institutions

₹25,000 – ₹30,000

Private Institutions

₹80,000 – ₹120000

बिहार डीएलएड के सरकारी कॉलेजों में फीस सामान्यतः कम और किफायती होती है।

How to Step-by-Step Apply for Bihar Deled Admission Form 2025-2027 Online

·      सबसे पहले आपको अधिकारिक वेबसाइट https://deledbihar.com गुगल में खोलने हैं। Bihar Deled Admission Online Form 2024-2026

·      वेबसाइट पर आवेदन आवेदन की प्रक्रिया दो चरणों में पूर्ण होगी- (i) पंजीकरण, (ii) फार्म भरना

·      सबसे पहले आपको पंजीकरण करना होगा।

·      वेबसाइट पर आप Registration (New Candidate) पर क्लिक करें।

·      तत्पश्चात Initial Registration का पेज खुलेगा।

·      उस पेज पर Subject Applied for (i) Arts/Commerce (ii) Science चुनेंगे।

·      इसके बाद जिला, योग्यता, कोटि, लिंग, दिव्यांगता, अभ्यर्थी का नाम, जन्म तिथि, ई-मेल एवं मोबाईल नम्बर अंकित कर Submit and Continue बटन पर क्लिक करेंगे।

·      आवेदक को “Submit and Continue” बटन पर क्लिक करने से पहले सावधानीपूर्वक भरे गये विवरणों की जांच करनी होगी।

·      पंजीकरण के बाद परिवर्तन की अनुमति नहीं दी जाएंगी।

·      Submit करने के बाद ई-मेल एवं मोबाईल नंबर पर आवेदन संख्या (यूजर आई.डी.) एवं पासवर्ड भेजा जाएगा।

·      इस यूजर आई.डी. से आनलाईन फार्म को अंतिक तक भरने हैं।

·      शुल्क जमा करने के बाद फार्म को फाइनल भेज देने हैं।

·      अंत में फार्म का प्रिंट निकाल लेने हैं।

 

नोट: आवेदन प्रक्रिया और शुल्क की जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट को ध्यानपूर्वक पढ़ें। समय सीमा और अपडेट चेक करते रहें।

Important Links

Registration

Click Here Live

Home Page

Click Here

Official Notification

Out Now

Login Page

Click Here

Official Exam Calendar

Click Here

Official Site

Click Here

Subscribe On YouTube Latest Update

Click Here

निष्कर्ष :- इसलिए, यदि आप बिहार से 2 वर्षीय Bihar DELED में दाखिला लेने के इच्छुक हैं, तो आपको इस प्रक्रिया को समझकर, निर्धारित तिथियों के भीतर आवेदन करना होगा।

 

Top Post Ad

Below Post Ad

Ad